पेक्स गोदामों का प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचला पदाधिकारी ने किया जांच।
कुरसेला/ सिटी हलचल न्यूज़।
कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर तथा पूर्वी मुरादपुर में गुरुवार को जिला पदाधिकारी के आदेश पर पेक्स गोदाम का प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा एवं अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम के द्वारा जांच किया गया।
जांच के दौरान वीडियो कुमारी प्रियंवदा ने बताया गया कि उत्तरी मुरादपुर के पैक्स गोदाम में जांच किया गया ।जिसमें गोदाम खाली पाया गया प्रतिवेदन के अनुसार बैंक का एकरारनामा, कैश क्रेडिट की स्वीकृति , पंचायत में निबंधित किसनो की संख्या , निबंधित किसान से धान की अधि प्रापती की मात्रा , गोदाम में उपलब्ध धान की मात्रा,बीएस एफसी को सीएम आर की आपूर्ति , कोई चीज नहीं पाया गया। वही सुधार के लिए दिशा निर्देश दिया गया। तथा प्रतिवेदन शून्य रखा गया। वहीं अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने पूर्वी मुरादपुर के जांच के क्रम में बताया कि पूर्वी मुरादपुर में सरकारी गोदाम नहीं है, प्रतिवेदन सुन रहा।