नामांकन की प्रक्रिया निष्पक्षता से हो रहा विधिवत संपन्न: बीडियो प्रियंवदा
कुरसेला/ सिटी हलचल न्यूज़।
कुरसेला प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को काफी भी गहमागहमी रहा।
जिसमे अध्यक्ष पद के लिए दो तथा सदस्य के लिए पांच प्रत्याशियो ने नामांकन का पर्चा भरा।
जिसमे दक्षिणी मुरादपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मिथुन कुमार चौधरी , जरलाही पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किस्मत आलम अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी कुमारी प्रियंवदा के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहूचे। नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थको ने अबीर, गुलाल उङाते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय मे कुरसेला पुलिस शस्त्र बल मुस्तैद थी।