66.540 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। एक ओमनी कार और एक मोबाइल बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के मरंगा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक उजले रंग की मारुती ओमनी कार, निबंधन संख्या-WB-02F/7757 से विदेशी शराब का खेप जीरोमाइल की और से मिल्की की और लेकर जाने वाला है। इस सूचना वरीय पदाधिकारी और मरंगा थाना क्षेत्र में तत्समय भ्रमणशील गश्ती दल से साझा की गई। तदालोक में, गश्ती दल उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उफरैल चौक पहुँचकर वाहन जाँच करना प्रारम्भ किया। इसी क्रम में, जीरोमाइल, पूर्णियाँ की और से एक ओमनी कार आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकने का इशारा किया गया तो चालक, कार को रोककर भागने की चेष्टा करने लगा, किन्तु उसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया


पूछताछ में, चालक की पहचान सूरज कुमार पासवान, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता-लक्ष्मण पासवान,मुर्गी फॉर्म, लंका टोला, नियर एस एस बी कैम्प, थाना के हाट, जिला पूर्णियाँ तथा ओमनी कार पर सवार एक अन्य व्यक्ति की पहचान अमन कुमार पासवान, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व० ललित कुमार पासवान, साकिन मुर्गी फॉर्म, लंका टोला, नियर एस एस बी कैम्प, थाना के हाट, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई।तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उपर्युक्त मारुती ओमनी कार, निबंधन संख्या- WB-02F/7757 की तलाशी ली गई तो उसमें से विभिन्न कम्पनियों ब्रॉड के के 66.540 66.540 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इसके पश्चात, उपर्युक्त दोनों व्यक्तियों के बदन की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक की पैड वाला मोबाइल बरामद किया गया। इस प्रकार, बरामद विदेशी शराब, मोबाइल एवं ओमनी कार को विधिवत जब्त कर लिया गया

मरंगा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में यह बताया कि उक्त बरामद विदेशी शराब सुनील कुमार यादव, पिता स्व० दुखो यादव, साकिन उसरी, थाना गोगरी जमालपुर, जिला खगड़िया, वर्तमान शान्तिनगर, नेवालाल चौक, वार्ड नम्बर 24, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ का है और इसे वे लोग पश्चिम बंगाल से सुनील कुमार यादव के ही कहने पर मिल्की ले जा रहे थे। सुनील कुमार यादव के संबंध में अग्रेतर तहकीकात के क्रम में इसके विरुद्ध के० हाट मरंगा थाना कांड संख्या 1283/22, दिनांक 27.11.2022, धारा 8 (सी)/21 (बी) एन०डी०पी०एस० अधिनियम संस्थित होने की बात प्रकाश में आई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post