नगर के सौंदर्यकरण के लिए खरीदे वाहन को हरी झंडी देकर किया रवाना

मीरगंज / सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियाँ : नगर पंचायत मीरगंज को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में स्वच्छता के लिए  आवश्यक वाहन खरीदे गए । जिसे बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी मुख्य पार्षद मिकुल देवी, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान सहित सभी वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर रवाना किया ।  कार्यपालक दीपा कुमारी ने बताया कि दो टीपर, एक सेक्शन मशीन, एक ऑटो नगर की स्वच्छता के लिए खरीदा गया है । जिसे नगर पंचायत के सभी वार्डो में जरूरत के मुताबिक उपयोग में लाया जाएगा 


समाजसेवी पूनम मुखिया ने नगर पंचायत के विकास के लिए संकल्पित मुख्य पार्षद मिकुल देवी एवं कार्यपालक दीपा कुमारी का खूब तारीफ किया उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को आवश्यकता के मुताबिक दो टीपर  एवं एक ऑटो जो गली - गली से कचड़ा उठाने का काम करेगी वहीं सेक्शन मशीन जलजमाव की मुश्किलों को दूर करने का काम करेगी । इस प्रकार नगर पंचायत स्वच्छ व सुंदर दिखेगा 

इस मौके पर कार्यालय सहायक विशाल कुमार, सफाई निरीक्षक राहुल आलम, डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार, रमन कुमार एवं शसक्त कमिटी के सदस्य अनिल कुमार चौधरी, हीना प्रवीण, नीरज पासवान एवं वार्ड पार्षदों में मोहम्मद जाबिर, विक्रम आनंद, मोहम्मद अलीम, अजमुदा खातून,  मंजू देवी, सत्यनारायण महतो, प्रियंका देवी, पुलकित ऋषि, अनंत कुमार , शिवली देवी, सैफुल मंसूरी,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो यूनुस उर्फ पुनम मुखिया,सफाई निरीक्षक राहुल आलम सुरेश दास, मुनचुन साह, नवीन कुमार मृत्युंजय सिंह अमजद आलम समेत दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post