छठ की पुर्व संध्या (खरना) पर बहुत बड़ी खुशखबरी.
पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णियाँ का डिजाइन जारी कर दिया है, AAI ने अगले 40-50 साल के फुटफॉल को देखते हुए डिजाइन बनाया है,जो काफी खूबसूरत और मनमोहक है।भगवान भास्कर एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े सभी लोगों को सद्बुद्धि दे ताकि जल्द से जल्द आम लोग हवाई जहाज से छठ महापर्व 2025 मे यात्रा कर सके।पूरे सीमांचल और कोशी धरती के लोगों को भगवान सूर्य से निवेदन करें कि आगामी 2025 में छठ पूजा के शुभ अवसर पर बिहार के लोग अपने घर हवाई जहाज से अपने पूर्णिया एअरपोर्ट पर आगमन करें
रवि रंजन जो वर्ष 2017 से पूर्णिया एअरपोर्ट की जागरूकता की लड़ाई लड़ रहे है उन्होंने बताया कि आज जहां भी पूर्णिया एअरपोर्ट का कार्य का विकाश हुआ है उसमें विषेश रूप से वर्तमान में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग और साथ मिल रहा हैं।रवि रंजन ने हमेशा से लोगों को पूर्णिया एअरपोर्ट की जागरूकता के लिए पूर्व में अनेक काम किया है। उन्होंने जागरूकता के लिए लोगों को अपील करते हुए कहते रहे हैं - लड़ेंगे गिरेंगे फिर वापिस उठेंगे और सबको जागरुक करेंगे।