बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पुर्णियां : प्रखंड क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया । इससे पहले छठ पूजा के दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । खासकर रौटा दास पूल घाट व कनकई नदी पर बैसा पूल पर बने छठ घाट में हर साल की तरह हज़ारों की संख्या भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा
वहीं प्रशासन की ओर से क्षेत्र के सभी घाटों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गये थे। वहीं प्रखंड क्षेत्र में कई व्रती दंड देते हुए छठ घाट पर पहुंचे व पानी में खड़े हो भगवान भास्कर की आराधना की। छठ पर्व के मौके पर विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए बी डी ओ राज कुमार चौधरी,सी ओ गोपाल कुमार, रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन, अनगढ़ थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था
उधर पर्व के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर पहुंच मूखिया संघ अध्यक्ष सिकन्दर आलम उर्फ दिया, मुखिया प्रतिनिधि मो अतीकुर्रहमान, मो सद्दाम, मो शमीम, अबु अमामा उर्फ बाबा, डोली बसाक, मो हासीम,मो हसनैन , मो जाहीद, मो आरिफ ने लोगों को छठ पूजा की बधाई दी।