एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के बनमनखी थाना थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि धीमा, वार्ड नम्बर 20 स्थित गणेश चौधरी, उम्र 44 वर्ष, पिता गंगा चौधरी अपने कामत पर काला रंग के हैंड बैग में हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना के द्वारा वरीय पदाधिकारी से साझा की गई। बनमनखी थाना का गश्ती दल त्वरित कार्रवाई करते हुए गणेश चौधरी के कामत पर पहुँची तो एक व्यक्ति काले रंग के हैंड बैग सहित भागने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया


उक्त व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान गणेश चौधरी, पिता गंगा चौधरी, साकिन धीमा, वार्ड नम्बर 20, थाना बनमनखी, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए गणेश चौधरी के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया

इस संबंध में गणेश चौधरी से पूछताछ करने पर उसने न तो आग्नेयास्त्र के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषप्रद उत्तर दे सका। तदुपरान्त, इन सभी बरामद आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस को विधिवत जब्त किया गया और गणेश चौधरी को अवैध आग्नेयास्त्र कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post