पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत टीकापट्टी थाना क्षेत्र में गश्ती भ्रमण करता हुआ थाना के दागी सुदामा मंडल उर्फ पगला, पिता स्व० चमन मंडल, साकिन सिमड़ा, थाना टीकापट्टी, जिला पूर्णियाँ के घर पहुँचा और दरवाजा खुलवाया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे त्वरित प्रतिक्रिया कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुदामा मंडल उर्फ पगला, पिता स्व० चमन मंडल, साकिन सिमड़ा, थाना-टीकापट्टी, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई
टीकापट्टी थाना थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अग्रेतर पूछताछ में सुदामा मंडल उर्फ पगला ने यह बताया कि उसने अपने घर पर अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस रखे हुए है और इसी कारण वह पुलिस को देखकर भागने की चेष्टा कर रहा था
तलाशी नियमों का पालन करते हुए सुदामा मंडल उर्फ पगला की निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा और 12 अदद जिन्दा कारतूस एवं एक चाकू की बरामद करते हुए उसे विधिवत जब्त किया गया और अवैध आग्नेयास्त्र कारतूस रखने के आरोप में उपर्युक्त सुदामा मंडल उर्फ पगला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
टीकापट्टी थाना थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अग्रेतर पूछताछ में सुदामा मंडल उर्फ पगला ने यह बताया कि उसने अपने घर पर अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस रखे हुए है और इसी कारण वह पुलिस को देखकर भागने की चेष्टा कर रहा था
तलाशी नियमों का पालन करते हुए सुदामा मंडल उर्फ पगला की निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा और 12 अदद जिन्दा कारतूस एवं एक चाकू की बरामद करते हुए उसे विधिवत जब्त किया गया और अवैध आग्नेयास्त्र कारतूस रखने के आरोप में उपर्युक्त सुदामा मंडल उर्फ पगला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments