बहन को स्टेशन छोड़कर आ रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

अपनी बहन को रेलवे स्टेशन छोड़कर आ रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमंत कुमार (उम्र 29 वर्ष) पिता स्व राधाकांत यादव ग्राम चांदपुर भंगहा वार्ड नंबर 09 थाना जानकीनगर पूर्णिया निवासी के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया हैं


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से फुफेरी बहन को लेकर मुरलीगंज रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ाने गया था। वापस लौटने के क्रम में एनएच107 जानकीनगर-मुरलीगंज सीमा पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है


जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। अब तक पीड़ित परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। लिखित आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post