पोठिया/सिटिहलचल न्यूज
कटिहार। पोठिया थाना क्षेत्र के सतबेहरी ग्राम में दबंग एवं सनकी प्रवृत्ति के कुछ लोग द्वारा प्रशासन एवं कानून से बेखौफ होकर, एक परिवार के तीन सदस्यों पर उबलते हुए चीनी की चाशनी को उढेल कर जख़्मी कर देने के मामले में थानाध्यक्ष पोठिया के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सनद् रहे कि पीड़ित के भाई मोहम्मद आजाद पिता मोहम्मद जकीर साकिन सतबेहरी थाना पोठिया ने अपने एवं अपने भाई व पिता के ऊपर बीते बुधवार को (1) मोहम्मद शहंशाह (2) मोहम्मद इम्तियाज व (3) मोहम्मद प्यारे तीनों पिता मोहम्मद आलम साकिन शब्दा थाना पोठिया के द्वारा उसके मनिहारे की दुकान पर आकर गाली गलौज एवं धक्का मुक्की करने के पश्चात् , पास के एक हलवाई की दुकान से उबलते हुए चीनी की चाशनी के कढ़ाई को उठाकर उनके पिता एवं भाई के ऊपर उड़ेल कर हमला कर दिया था
जिससे वहां काफी अफरा तफरी मच गई, थी तथा शोर-शराबा के चलते वहां काफी लोग जुट गए थे। उनमें से कुछ बुद्धिजीवियों ने रोकथाम करने की कोशिश की थी, परंतु कानून व्यवस्था से बेखौफ, उन लोगों की दबंगई एवं सनक इस कदर बढ़ गई थी कि, उन लोगों ने उक्त घटना को अंजाम दे दिया। जिसमें मोहम्मद सज्जाद बुरी तरह जल गया था तथा उनका भाई एवं पिता आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गए थे ।जलन व लहर के कारण तीनों बाप बेटे वहीं जमीन पर लोटने लगे थे। उक्त दर्दनाक मंजर को देखकर वहां खड़े लोगों में काफी आक्रोश पनपता देख, स्थिति को भांपते हुए वे सभी वहां से फरार हो गए थे
आनन फानन में वहां जूटे लोगों की मदद से तीनों ज़ख़्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां वे सभी वर्तमान में इलाजरत हैं। इधर थानाध्यक्ष पोठिया ने कहा है कि मामले में दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।