Top News

पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, निर्वाचित सदस्यों को दिया गया प्रमाण पत्र

 


बैसा (पूर्णियां) शनिवार को उच्च विधालय रौटा में  चली पैक्स चुनाव का मतगणना के बाद पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। खपड़ा पैक्स से नुर आलम एवं धुसमल पंचायत से अब्दुल रहीम को मतदाताओं ने फिर से अवसर दिया है। जबकि चंदवार पंचायत से - हारून रशीद, चंदेल पंचायत से - मो अंजुम एवं शीशा बाड़ी पंचायत से - मो तबरेज आलम को मतदाताओं ने पहली बार जीत का अवसर दिया। यह तीनों नये प्रत्याशी थे। तथा पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा। और कामयाब हो गया। परिणाम की घोषणा के बाद सभी के समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया तथा अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। खपड़ा पंचायत से - नुर आलम - 617 वोट से जीते। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी - मो नौमान को -199 वोटों से हराया। वहीं धुसमल पंचायत से - अब्दुल रहीम -303 मतों से जीता। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी - गजाला प्रवीण को - 22 मतों से हराया। शीशा बाड़ी पंचायत से मो तबरेज -315 मतों से जीता। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी - अब्दुल मन्नान को - 73 मतों से हराया।


चंदेल पंचायत से - मो अंजुम -560 मतों से जीता। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी - मो नाजिम को - 193 मतों से हराया। वहीं चंदवार पंचायत से - हारून रशीद 262 मतों से जीत दर्ज किया ‌। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी - शहरोज आलम को 27 मतों से हराया। जबकि 6 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष - निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जिनमें असियानी, रायबेर, रौटा, सिरसी, कंजिया, एवं मालोपाड़ा शामिल हैं। मालोपाड़ा पैक्स से - मो आरिफ आलम, असियानी पैक्स से अजीमुद्दीन, रौटा पैक्स से तनसीम आलम, रायबेर पैक्स से अख्तर हुसैन, कांजीया पैक्स से निगार बानो व सिरसी पैक्स से शाह आलम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर झा द्वारा दिया गया। मतगणना के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। उच्च विद्यालय रौटा स्थित मतगणना केंद्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर झा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी - साजिद अली , राजस्व पदाधिकारी - चंद्र प्रकाश, सी ओ गोपाल कुमार, शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी, एम ओ - रूपक कुमार, पु अनि - मोनिका कुमारी, समीर कुमार, राम नाथ मांझी, स अनि - रवि शंकर प्रसाद, अरूण कुमार आदि मौजूद थे। मतगणना के दौरान विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र अधिकारियों के द्वारा दिया गया। मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के समर्थक मौजूद थे। जीत के बाद उम्मीदवारों के मतगणना केंद्र के बाहर निकलते ही समर्थक उनका गर्म जोशी से अबीर गुलाल लगाकर एवं आतिशबाजी से स्वागत कर रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post