के नगर (कौनेन रजा)
जमीन विवाद एवं अन्य समस्या के समाधान को लेकर केनगर थाना,चम्पानगर थाना एंव मरंगा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता केनगर थाना में केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार एवं केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं चंपानगर थाना में राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार, मरंगा थाना में रमेश कुमार ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में की गई।अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया की कुल 10 मामले में केनगर थाना द्वारा 03 मामले का निष्पादन किया वहीं मरंगा थाना द्वारा 01मामले का निष्पादन किया गया है।
बचे शेष मामले की सुनवाई आगामी जनता दरबार में किया जाएगा। जनता दरबार में पक्ष व विपक्ष पक्ष से दर्जनों सहयोगी अपने अपने पक्षकार की ओर से दलील दिखाते रहे। वही अंचलाधिकारी दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों को बारिकी से जांच पडताल कर न्यायोचित फैसला सुनाते रहे। जनता दरबार में उपस्थित पक्ष और विपक्ष को केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने निर्देश दिया की हुए फैसले के विरुद्ध कोई पक्ष किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करेंगे। शांति भंग होने की स्थिति में जांच में दोषी पाए जाने वाले पक्ष के विरुद्ध एक पक्षीय कानूनी कार्रवाई कर देने की चेतावनी दी।


Post a Comment