*बायसी से मनोज कुमार*
मनोज बने मल्हरिया अध्यक्ष तो मंजूर बने मीनापुर अध्यक्ष
बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी 12 पंचायत का परिणाम घोषित हो चुका है , जिसमें चार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं .सुगवा महानंदपुर पंचायत से मोकर्रम हुसैन , खुटिया पंचायत से नैयर आलम , चंद्रगामा पंचायत से मोहम्मद नदीम एवं गांगर पंचायत से मंटू बोसाक यह सभी निर्विरोध चुने गए हैं . खपड़ा पंचायत में मोहम्मद आदिल 493 मतो से विजय घोषित हुए ,दूसरे स्थान पर अबूसमा जिसे 465 मत प्राप्त हुआ . असजा मोबैया पंचायत से फरहत जहां 363 मतों से विजय घोषित हुई. दूसरे नंबर पर इशरार अहमद रहे , जिसे 303 मत प्राप्त हुआ . चोपड़ा पंचायत में नूरशीद रजा 294 मतो से विजय घोषित हुए . दूसरे स्थान पर मोहम्मद मंजूर को 202 मत प्राप्त हुआ . पुरानगंज पंचायत से फरजना 217 मतों से विजय घोषित हुई. दूसरे स्थान पर काजी शईद रहे , जिसे 121 मत प्राप्त हुए .
बनगामा पंचायत से मोहम्मद कौशर 856 मतो से विजय घोषित हुए .दूसरे नंबर पर मोहम्मद शाहनवाज खान रहा जिसे 347 मत प्राप्त हुआ .श्रीपुर मल्हाह टोली पंचायत से अहमद रजा 552 मत से विजय घोषित हुए. दूसरे नंबर पर अब्दुल मतीन जिसे 453 मत प्राप्त हुआ . मीनापुर पंचायत से मंजूर आलम 507 मतो से विजय घोषित हुए . दूसरे नंबर पर मोहम्मद अनवारुल रहे , जिसे 383 मत प्राप्त हुआ मल्हरिया पंचायत से मनोज कुमार 846 मतों से विजय घोषित हुए दूसरे नंबर पर तहसीन आलम उर्फ मुन्ना जिसे 401 मत प्राप्त हुआ . इस प्रकार सभी पंचायतों के मतों की गिनती शांतिपूर्ण संपन्न हुई


Post a Comment