Top News

सड़क हादसे में कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर कार चालक गंभीर रेफर।

सड़क हादसे में कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर कार चालक गंभीर रेफर।

घटना इतनी जोरदार थे कि कार के फरकच्चे उड़ गए।

कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार) : 

कुरसेला थाना क्षेत्र के  एन एच 31 सड़क पर शुक्रवार की  रात्रि देवीपुर चौक के समीप कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से हुआ घायल। मौके पर पहुंची पुलिस। 


मिली जानकारी अनुसार घायल राजेश सिंह  35 वर्ष,  पिता परफूल सिंह , घर आदमपुर भागलपुर जिला निवासी को कुर्सेला पुलिस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉ उज्जवल कुमार सिंह ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। वहीं गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दे कि घायल किशनगंज से अपने घर आदमपुर भागलपुर जा रहा था। इसी दौरान कुर्सेला में जोरदार ट्रैक्टर और कार के बीच में टक्कर हो गई । जिसमे कार के पर फरच्चे उड़ गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post