Top News

जमीन के अंदर गाड़कर रखा गया 32 लीटर शराब बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के सुदीन चौक टी ओ पी प्रभारी को सूचना मिली कि पंचवटी कालोनी ततमाटोली में विजय मंडल एवं शिवचंदर साह के घर के पास खाली जमीन के अंदर गाड़कर रखे विदेशी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार पंचवटी कालोनी ततमाटोली में विजय मंडल के घर के पास चाहरदीवारी किया


हुआ खाली परती जमीन का छानबीन किया गया तो छानबीन के क्रम में उसके घर के जमीन के अंदर से कुल मात्रा 32 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post