नाबालिक दौरा रहे ई रिक्शा की स्टेयरिंग इनकी रफ्तार हवा से बातें करने वाली होती है। आम लोगों की जान से कर रहे खिलवार:
कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़।
कुरसेला प्रखंड में नाबालिग ई-रिक्शा की स्टेयरिंग पकड़ खुद के साथ दूसरे की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे आमलोगों की जान खतरे में है। बता दें कि कुर्सेला एन एच 31 सड़क शहीद चौक पर टोटो चल रहे नाबालिक चालकों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण जाम की भी समस्या बनी रहती है। यह लोग सड़क पर ही टोटो खड़े करके पैसेंजर उठाने का कार्य करते हैं।
नाबालिग सड़क पर ई-रिक्शा को लेकर फर्राटा भर रहे हैं। मार्गों पर इनकी रफ्तार हवा से बातें करने वाली होती हैं। इनके पास न तो लाइसेंस है और न ही वाहन चलाने की परिपक्वता, कई वाहनों की कागजात के भी जांच का विषय है। क्योंकि कई गाड़ियों में नंबर तक भी नहीं लगा रहता तथा ऐसे में दुर्घटना होने का भय रहता है।
कुर्सेला नेशनल हाईवे एन एच 31 की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कैसे होता है, यह बखूबी देखा जा सकता है। नियम-कायदों को ताक पर रख जिस तरीके से कुर्सेला शहीद चौक की सड़कों पर धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं, उससे अब यात्रियों की जान पर बन आई है। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी खासा प्रभावित हुई है। वहीं, नाबालिगों के हाथों में ई-रिक्शा की कमान होने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। वही बता दे की कई दर्जनो दुर्घटनाएं ई टोटो रिक्शा से हो चुकी है नाबालिक के हाथों।वही बाजार वासियों का कहना है कि इस और कुर्सेला पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है तभी जाकर दुर्घटनाओं पर विराम लग सकती है। तथा इस तरफ पहल करने की मांग की गई है।
0 Comments