एक स्मैक तस्कर को 01.84 ग्राम स्मैक एवं ₹400 नगद के साथ किया गया गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के थानाध्यक्ष जानकीनगर सशस्त्र बल के साथ सरकारी वाहन से लंबित कांड, विविध जाँच, वाहन चेकिंग एवं रोड पेट्रोलिंग हेतु थाना से प्रस्थान किये थे कि वाहन चेकिंग के क्रम में चकमका से इसराईन जाने वाली पक्की सड़क के पोखर के पास एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया किन्तु साथ के सशस्त्र बल के सहयोग पकड़ लिया गया


पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नटवर कुमार सिंह, पिता-नरेन्द्र सिंह, सा०-ईसराईन वार्ड नं0-05, थाना-कुमारखंड, जिला-मधेपुरा बताया। जब उसकी विधिवत तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल मात्रा 01.84 ग्राम स्मैक एवं चार सौ रूपया नगद बरामद हुआ। बरामद स्मैक एवं चार सौ नगद रूपये कि जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments