कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड के 18 पंचायतों में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। रविवार को नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में 16 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद और 46 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया। यह प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार पंडित की देखरेख में संपन्न हुई।नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की मौजूदगी से प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनावी माहौल देखने को मिला।
निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने जानकारी दी कि नामांकन-पत्रों की गहन जांच की जा रही है। अध्यक्ष पद के लिए बिषहरिया पंचायत से संजय कुमार, बहरखाल से सुनील यादव, मखदमपुर से संतोष मेहता, चंदवा से पुलकित यादव, और मूसापुर से मो. कमरूज्जमा सहित कुल 16 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। वहीं, सदस्य पद के लिए 46 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।इस बार के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चुनावी प्रक्रिया में सभी नियमों और निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।