कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़।
कुरसेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तिनघरिया व मजदिया गांव के बीच बहियार में खेत में काम करने के दरमियान एक महिला को जहरीले सांप ने दंश लिया । जिसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। आनंन फानन में खेत में काम कर रहे किसानों ने सर्प दंश पीड़ित महिला को कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
वहीं सर्प दंश के बाद खेत में काम कर रहे अन्य किसानों व मजदूरों ने सांप को मार दिया तथा उसकी तस्वीर लेकर अस्पताल पहुंचे तथा डॉक्टर को दिखाया गया। डाक्टर अमरलाल ने बताया कि यह रसल वाइपर स्नैक है जो कि बहुत ही जहरीला होता है। जहरीले सर्प के दंश लेने की बात पता चलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल द्वारा सर्प दंश पीड़ित कारी देवी , पति पवन मंडल , घर तीनघरिया का एंटी वेनम की सूई देकर प्राथमिक उपचार किया गया , वहीं सर्प दंश पीड़िता के बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर कटिहार रेफर कर दिया गया।