ललियाही घाट में नहाने के दौरान डूबे बच्चे का शव 48 घंटे बाद मौझान घांट से बरामद।



कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई पंचायत के ललिया केशरगंज ग्राम के दो बच्चे ललिया घाट में नहाने के दौरान डूब गया था और दोनों डूबे बच्चे का शव आज 48  घंटे बाद मछवारा के जाल मे फसा मिला पिछले दिनों शुक्रवार को लालियाई घाट पर नहाने के दौरान दो बच्चे लापता हो गया था हालांकि स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम के द्वारा भी नदी में काफ़ी खोज बिन किया जा रहा था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी आज अहले सुबह फलका थाना क्षेत्र के मौजान घांट पर जब मछुआरा के द्वारा जाल निकालने के लिए गया तो जाल में लपटा हुआ दो शव मिलते ही मछुआरे के द्वारा जानकारी स्थानीय थाना को दी गई स्थानीय थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल  कटिहार भेज दिया मामले के विषय में बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान डूबे उमेश यादव का पुत्र विशाल कुमार उम्र 13 वर्ष एवं रामचरण यादव का नाती सौरभ कुमार उम्रलाल 17 वर्ष का कहीं कुछ पता नहीं चल पाने के कारण गांव में जहां मातमी  सन्नाटा पसरा हुआ था ।


वहीं परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था दोनों दिन घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही और ग्रामीणों को उम्मीद थी कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजे जाने पर डूबे दोनों बच्चों को खोज निकाला जायेगा लेकिन एसडीआरएफ की टीम के द्वारा काफी खोज बीन के बाद भी लाश बरामद नहीं कर पाया गया था लेकिन आज मछुआरे के जाल में मिला दोनों शव मिलते हैं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और परीजन का रो रौ कर बुरा हाल था वहीं मुखिया मोहम्मद ने प्रशासन से मांग किया है की पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Post a Comment

0 Comments