Top News

बच्चों में 12 तरह की बीमारियों से निजात के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में बच्चों में पाए जाने वाली 12 तरह की बीमारियों को लेकर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कल 17 बच्चे एवं 5 गर्भवती माताओं को सफलता पूर्वक टीकाकरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को बच्चों में पाए जाने वाली बीमारियां पोलियो ,खसरा , टाइफाइड, काली खांसी आदि बीमारियों से बचाव को लेकर टिका दिया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी वन टू के साथ बूस्टर का टीकाकरण लगाया गया


साथ ही गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से  गर्भ के दौरान आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार हरी सब्जियां एवं  ससमय टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान कई गर्भवती महिलाओं का बीपी की नाप के साथ वजन की लंबाई की भी नाप की गई ।टीकाकरण के दौरान निरीक्षण  को पहुंची बीएमसी शमयारा प्रवीन ने भी लाभुकों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के बारे में विस्तार से बता कर जांच कर जागरूक किया गया। वही टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम कंचन कुमारी शांति कुमारी सेविका इंदु कुमारी आशा रंजू कुमारी वह अन्य लाभुक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post