कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड क्षेत्र में नाबालिग बच्चों से श्रम कराया जा रहा है, जबकि शासन-प्रशासन इस पर पूरी तरह से मौन है। मखाना फोरी से लेकर होटल, नाश्ता की दुकान और चाय की दुकानों तक, हर जगह नाबालिग बच्चों को काम करते हुए देखा जा सकता है।ये बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रहकर मजदूरी करने को मजबूर हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। शिक्षा से वंचित होकर ये बच्चे गरीबी और बाल श्रम के चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं
जनता और सामाजिक संगठनों का कहना है कि सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बाल श्रम अधिनियम के तहत दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए इन बच्चों को रिहा करवाया जाना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।सरकार द्वारा घोषित योजनाओं और बाल श्रम विरोधी अभियान को कोढा प्रखंड में प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता है ताकि नाबालिग बच्चों का जीवन उज्जवल हो सके।
0 Comments