कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार : पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए, आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्रा को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2024 के 24 अक्टूबर को आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. मिश्रा को "दादासाहेब फाल्के आइकॉनिक अवार्ड" और "छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया
डॉ. सुमन कुमार मिश्रा को ये सम्मान उनकी पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। उनके इस सम्मान से बिहार सहित पूरे देश के पत्रकारिता जगत में खुशी का माहौल है।वही कोढ़ा के पत्रकार शंभु दास,एडी खुशबू ,समीर कुमार, मोहम्मद इम्तियाज ने उन्हें बधाई सहित अनंत शुभकामनाएं दी हैं। आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तारिक जकी सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने उन्हें फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।नई बात संवाददाता से बात करते हुए, डॉ. मिश्रा ने कहा, "आज का दिन बिहार के लिए गर्व का है। मैं हमेशा अपने पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने की कोशिश करूंगा।"
0 Comments