रणधीर जायसवाल पूर्व:बने जदयू कटिहार जिला उपाध्यक्ष

 

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़

कटिहार जिला जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज राय की अध्यक्षता में जदयू कार्यकारिणी की बैठक जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार ,पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ,पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम एवं कई गणमान्य पार्टी के नेता कार्यकर्ता की उपस्थिति में किया गया।वहीं बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष अमित शाह ने किया। जिसमें जिला कार्यकारिणी कमेटी का विस्तार किया गया और पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई। उसी कड़ी में जदयू द्वारा पुनः रणधीर जायसवाल पर विश्वास जताते हुए जिला उपाध्यक्ष का पद पर मनोनीत किया गया


पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रणधीर जायसवाल को फिर से जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर दल को मजबूत करने एवं एकजुट रखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय बताया। साथ ही कुर्सेला से संटू यादव को जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। जिला उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल को बधाई देने वाले में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता शिक्षाविद डॉक्टर सुशील कुमार सुमन, वरिष्ठ नेता प्रमोद राय,व्यवसायिक प्रकोष्ठ कुर्सेला के प्रखंड अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जदयू मीडिया संयोजक राजेश मंडल, जदयू वरिष्ठ नेता समेली से मनोज मंडल, बरारी से वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार पंचायत अध्यक्ष संतोष महलदार, प्रमोद मंडल, जदयू के बिरेंद्र राय, बालेश्वर मंडल, अशोक मंडल इत्यादि मुख्य रूप उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post