पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के कसबा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि फुलवरिया स्टेशन के पश्चिम तरफ जाने वाले रास्ते में जमीन ब्रोकर गोविन्द यादव, पिता शंकर यादव, साकिन फुलवरिया के ऑफिस में गोविन्द यादव एवं जमीन ब्रोकर अंकित कुमार के द्वारा जुआ खेलवाया जाता है और कुछ लोग जुआ खेल भी रहे हैं। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से साझा की गई और पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की एक टीम दल-बल के साथ समय करीब 10:30 बजे उपर्युक्त स्थल पर छापेमारी की तो तत्समय वहाँ मौजूद लोग भागना शुरू कर दिए। पुलिस के द्वारा त्वरित प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को पकड़ा गया
जिनकी पहचान (1) गुड्डू यादव, उम्र 42 वर्ष, पिता सुधीर प्रसाद यादव, साकिन फुलवरिया, वार्ड नम्बर 11, (2) शंकर कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० प्रभु नारायण मंडल, साकिन गढ़बनैली, वार्ड नम्बर-8, (3) हिमांशु कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता स्व० कैलाश चौरसिया, साकिन ललहरिया, वार्ड नम्बर-5, (4) गोविन्दा यादव, उम्र 33 वर्ष, पिता शंकर यादव, साकिन फुलवरिया, वार्ड नम्बर-10, (5) प्रताप चन्द्र यादव, उम्र 36 वर्ष, पिता स्व० पतिक चन्द्र यादव, साकिन मोहनी, वार्ड नम्बर-6, (6) राणा घोष, उम्र 32 वर्ष, पिता गोपाल घोष, (7) अंतर कुमार सिंह, उम्र 22 वर्ष, पिता केशव सिंह, एवं (8) किशोर कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता गोपाल घोष, तीनों साकिन बेगमबाड़ी, वार्ड नम्बर-10, सभी थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ के रूप में सम्पुष्ट हुई। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उपर्युक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो (1) गुड्डु यादव के पास से पाँच सौ रूपये के सोलह नोट कुल-8,000 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित
(2) शंकर कुमार के पास से पाँच सौ रूपये के चालीस नोट कुल 20.000 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित, (3) हिमांशु कुमार के पास से सौ रुपये के उन्नीस एवं पचास रूपये का पाँच नोट कुल 2150 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित, (4) गोविन्दा यादव के पास से पाँच सौ रूपये के बीस नोट कुल 10,000 - रुपये तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित एवं एक आई-फोन सिम सहित, (5)प्रताप चन्द्र यादव के पास से सौ रुपये के उन्नीस एवं पचास रूपये का पाँच नोट कुल 2150 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित, 5. प्रताप चन्द्र यादव के पास से दो सौ रुपये का छः नोट एवं सौ रूपये के अठारह नोट कुल-3000 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित, (6)राणा घोष के पास से पाँच सौ के सोलह नोट कुल-8000 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित, (7) अंतर कुमार सिंह के पास से पाँच सौ के आठ नोट कुल-4000 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित एवं (8)किशोर कुमार के पास से पाँच सौ के चालीस नोट कुल-20,000 - रुपये एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल सिम सहित तथा जमीन पर बिछाये गद्दा के ऊपर से चार पैकेट बरामद हुआ। सभी पकड़ाये व्यक्तियों ने अग्रेतर पूछताछ में यह बताए कि गोविन्द यादव, पिता शंकर यादव, साकिन फुलवरिया, वार्ड नम्बर 10 एवं जमीन ब्रोकर अंकित कुमार, पिता स्व० अनन्त कुमार मेहता, साकिन मदारघाट, दोनों थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ के द्वारा यह जुआ खेलवाया जाता है तथा इसके बदले में उन दोनों के द्वारा रुपयों की वसूली की जाती है। कस्बा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, ने बताया कि सभी बरामद रुपयों, मोबाइल सिम सहित एवं कार्ड को जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई और उपर्युक्त सभी पकडे गए आठों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एवं पचहत्तर हजार एक सौ पचास रुपये नकद राशि, 9 मोबाइल फोन एवं 4 ताश का पैकेट को बरामद किया गया