तीन शराब तस्कर को 25.500 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद ।

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : मरंगा थाना अध्यक्ष ने बताया कि  अवैध शराब की छापामारी एवं फिरारियों की गिरफ्तारी हेतु थाना से प्रस्थान किये थे कि छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि एक उजला रंग का स्कारर्पियों रजिस्ट्रेशन नं० बी०आर०-11 ए०जेड0-2468 से मुन्नी देवी अपने पति संजय कुमार सिंह ,मिल्की थाना-मरंगा जिला-पूर्णियाँ के साथ मिलकर अपने घर में शराब का खेप लाकर क्रय-विक्रय करते है, उक्त गाड़ी से अभी विदेशी शराब लेकर अपने घर से नेवालाल चौक की ओर जानेवाले है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार एन एच-38 सड़क पर पहुंचकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया


वाहन चेकिंग के क्रम में एक उजला रंग का स्कार्पियों आती हुई दिखाई दी। जिसे रूकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी को रोक दिया। जब स्कार्पियों की तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में 03.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया एवं उनके घर की तलाशी ली गई तो घर से 21.750 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार शराब तस्कर मो० जहूर, पिता-मो० रियासत,रहटा,थाना ,उदाकिशुगज, जिला-मधेपुरा। दूसरा.मुन्नी देवी, पति संजय कुमार सिंह,मिल्की, थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ तीसरा मोनू कुमार पिता विजय कुमार झा,मिनिस्ट्रियल क्वार्टर कोर्ट कम्पाउण्ड पानी टंकी के पीछे, थाना-के० हाट, जिला-पूर्णियाँ।अवैध शराब रखने के आरोप में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post