एक व्यक्ति को दो देसी पिस्टल एवं चार मैगजीन के साथ किया गया गिरफ्तार। एक मोबाइल बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : मरंगा थाना अध्यक्ष ने कहा कि वाहन चेकिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी हेतु सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किये थे कि आसूचना संकलन के क्रम में सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुंगेर से पूर्णियाँ में हथियार की डिलीवरी देने आया है जो अभी माफा टॉल प्लाजा पर बस से उतरा है और टेम्पू पकड़ने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये माफा टॉल प्लाजा के पास पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया


पकड़ाये व्यक्ति कि विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके पास से दो देशी पिस्टल एवं चार मैगजीन बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा बताया गया कि मुंगेर से पिस्टल लाकर पूर्णियाँ में मंटू यादव पिता-अशोक चौधरी ,उफरैल थाना मरंगा जिला पूर्णियाँ को देता हूँ। मरंगा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अवैध आग्नेयास्त्र रखना, परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है और इस आशय से अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मो० रकीब आलम, पिता मो०फकरु‌द्दीन,मिर्जापुर बरदाहा, थाना मुफस्सिल, जिला-मुंगेर। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post