स्काउट गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : प्रखंड के वृन्दावन गाँव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय 130 बच्चों को बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अमित कुमार के द्वारा बच्चों को स्काउट गाइड के विषय वस्तु के बारे में जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट गाइड चिन्ह, बाया हाथ मिलाना, सैल्यूट, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास


वर्दी, झंडा फहराने एवं उतारना और उसके शिष्टाचार, शारीरिक प्रदर्शन के अंतर्गत व्यायाम, पिरामिड, टर्न आउट, मार्च पास्ट, खेल, ट्रैकिंग, कुकिंग, टेंट पिचिंग आदि करवाया गया। प्रशिक्षण के उपरांत मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह के अवसर पर मौजूद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक राधाकांत यादव, प्रधानाध्यापक आमोद कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments