मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : प्रखंड के रामपुर गाँव में आरसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच स्थानीय टीम रामपुर बनाम विरगांव टीम के बीच खेला गया। रामपुर टीम ने 78 रन से जीत दर्ज किया। टाॅस जीतकर रामपुर टीम के खिलाड़ियो ने बल्लेबाजी करते हुए 14 वें ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गए। जबाव विरगांव टीम के खिलाड़ियो ने 15 वें ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गए
टूर्नामेंट में ऐम्पायर सोनू झा और आनंद झा थे। कमेंट्री सुरज यादव और स्कोरिंग सुधांशु एवं अभिषेक कर रहे थे। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी टुनटुन यादव ने किया। खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। मौके पर बच्चन झा, चंदेश्वरी पासवान, चतुरी चौधरी, आदर्श झा, आलोक झा, रूपेश कुमार सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments