Top News

मचान पर सोये बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा /सिटी हलचल न्यूज 

प्रखंड अंतर्गत भर्राही ओपी क्षेत्र नाढ़ी पंचायत वार्ड छह यादवनगर टोला में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशो ने मचान पर सोए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजन को हुई। प्राप्त सूचना पर पहुंची भर्राही ओपी के पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। पीड़ित परिजन सहित ग्रामीण से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि हत्या होने की घटना का कारण स्पष्ट नही हुआ है। पुलिस छानबीन तेज कर दिया है। मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है

बताया गया कि नाढ़ी पंचायत के वार्ड छह यादवनगर टोला के रघुनी यादव उर्फ भगत जी (70) वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। परिजन ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार की रात रघुनी यादव खाना खाकर दरवाजे के मचान पर सोने चले गए। देर रात में आज्ञात अपराधी ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजन को हुई। जानकारी होते हीं ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची भर्राही ओपी पुलिस ने घटना को लेकर पीड़ित परिवार से पूछताछ किया

साथ हीं विभिन्न बिन्दुओ पर छानबीन तेज कर दिया है। भर्राही ओपी प्रभारी विजय पासवान ने बताया कि एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है। छानबीन की जा रही है। परिजन से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post