Top News

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का दिखा असर, पहले दिन ही मांगों को अधिकारी ने किया स्वीकार

 


बायसी/ मनोज कुमार

बायसी प्रखंड के मुखिया संघ के द्वारा मंगलवार को बायसी क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने तथा अन्य कई मांगों को लेकर प्रखंड परिसर मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मे बायसी प्रखंड के सभी 17 पंचायत के मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, एवं वार्ड सदस्य एवं सैकड़ो आमजन बैठ गए, जहा सभी ने बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को सहायता के रूप में जी,आर, राशि, फसल क्षति मुआवजा, विस्थापित परिवारों को मकान, एवं तत्कालीन मदद पहुंचाने की मांग को बुलंद करने का काम किया और सरकार पर जम कर निशाना साधा, जहा बायसी के वर्तमान विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद एवं पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रवेज आलम, मुख्तार आलम, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, उप प्रमुख मकसूद आलम ने पहुंचकर अपने सहयोग से धरना- प्रदर्शन को सफल बनाया


वहीं दिन भर धरना प्रदर्शन के अंतिम घड़ी में बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, अपने कर्मचारियों के साथ धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर वर्तमान एवं पूर्व विधायक सहित वहा मौजूद सभी मुखिया प्रतिनिधि से बात कर जी,आर, राशि के मामले पर सहमति जताते हुए धरना प्रदर्शन को स्थाई रूप से स्थगित करवाया गया और जी,आर, राशि से संबंधित सभी कागजात को तैयार कर जमा करने को कहा गया, जिसे तैयार करने के लिए सभी 17 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड परिसर में 11:00 बजे रात तक रहकर अपने-अपने कागजात को अंचल कार्यालय में जमा कराकर सभी इस अपेक्षा से अपना घर गए

की बायसी प्रखंड के सभी 17 पंचायत के लोगों को सामान्य रूप से जी,आर, की राशि प्रत्येक परिवार 7000 रुपया दिया जाएगा साथ ही सभी जनप्रतिनिधि ने एक स्वर में फसल क्षति की जांच कर उचित मुआवजा की मांग को भी बुलंद किया है,अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार सरकार और उनके आला अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में क्या कुछ संज्ञान लिया जाता हैं।।

Post a Comment

Previous Post Next Post