कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा पुलिस ने 5 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार करने की उपलब्धि हासिल की है। जिसमें कोढ़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायलय आदेश पर अच्छेलाल यादव, महादेव यादव, साकिन मधुरा मिलिक,लक्ष्मन ततमा,सुरेश ततमा,संजय ततमा, शामिल हैं जिसे कोढ़ा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है।