रास्ता रोकने के विवाद मामले में मारपीट एवं छिनतई को लेकर थाने में दिया आवेदन

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर हाजी टोला निवासी प्यारुल हक ने रास्ता रोककर मारपीट एवं छिनतई करने को लेकर थाने में आवेदन दर्ज कराया है। प्यारुल हक ने आवेदन में जिक्र किया है कि 19 अक्टूबर को संध्या 4:00 बजे काढ़ागोला बरारी से अपने घर मखाना बेचकर 145000 रुपए नगद लेकर घर आने के क्रम में रास्ते में नक्कीपुर चपरघट के पास विक्रम कुमार एवं कंचन कुमार पिता शेरू मिस्त्री एवं मुनील पिता चानों पासवान, रोहित पिता बिहारी लाल घर वैसाधार नक्कीपुर ने


हथियार एवं चाकू दिखाकर रास्ता रोक कर मारपीट करने लगे एवं विक्रम कुमार एवं कंचन कुमार कान में हथियार सटाकर पॉकेट में रखा 140000 रुपए निकाल लिया। पूर्व में भी एक बार इनसे रुपए छीनने की कोशिश की गई थी, परंतु इस घटना में वे सभी असफल रहे। आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि अक्सर गांव से बकरी खस्सी की भी चोरी इन सभी के द्वारा की जाती है। आवेदन मिलने के पश्चात प्रशासन के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post