कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़
कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत 23 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर चिकित्सक से जांच करवाया। साथ ही चिकित्सक के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए विशेष तौर पर जानकारी भी दी गई
चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने बताया कि मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक महीने 9 तथा 21 को गर्भवती महिलाओं स्वस्थ रहने के लिए खून , हेपेटाइटिस, एचआईवी, बीपी ,वजन ,चीनी जांच कर अल्पाहार तथा जिस महिला को खुन की कमी रहने पर परामर्श दिया जाता हैं।