कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रौतारा थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास में एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि रौतारा थाना कांड संख्या 82/24 दिनांक 26/9/24 के प्राथमिक अभुक्त मोहम्मद आशिक को शेख टोला बिनोद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है।