Top News

शालिग्राम यादव से पारिवारिक रिश्ता,पिता को खोने का दर्द बयान करना मुश्किल : पप्पू यादव

सहरसा/बालमुकुन्द यादव 

सहरसा जिला के पतरघट प्रखण्ड अंतर्गत किसनपुर पंचायत के सुरमाहा गांव वार्ड नंबर 03 में पूर्णियाँ के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्व जाप प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर शालिग्राम यादव से मुलाकात कर उनके पिता स्वर्गीय राजकिशोर प्रसाद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. पप्पू यादव ने स्व. राजकिशोर प्रसाद यादव जी की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की


इस मुलाकात के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा- पिता को खोने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह एक ऐसा दुख है जिसे समझ पाना आसान नहीं होता. पप्पू यादव ने कहा कि डॉक्टर शालिग्राम यादव से उनका पारिवारिक रिश्ता रहा है. इसलिए शालिग्राम यादव जी के पिताजी के निधन से उन्हें भी अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि जब परिवार में इतनी बड़ी घटना हुई, तो उन पर क्या बीत रही होगी, यह मैं बखूबी समझ सकता हूं. मैंने खुद इस समय अपने पिता को खोया है

इसलिए मैं उनकी भावना को समझता हूं और मेरा मानना है कि इस हालत में दुनिया के कोई शब्द आपको तसल्ली नहीं दे सकते, आपको सुकून नहीं दे सकते.रुपौली प्रखंड के दैनिक भास्कर पत्रकार प्रवीण यादव, शत्रुध्न यादव, शिक्षक संजय यादव, मिथुन यादव,मुकेश कुमार, सुदिष्ट यादव, पप्पू कुमार, अंशु कुमार, मुरली कल्याण जी, बालमुकुन्द यादव सूरज कुमार,आदि मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post