बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पुर्णियां विश्वविद्यालय पुर्णियां में शोध कार्य करने वाली शोधार्थी दीपा भारती को पुर्णियां विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। शोधकर्ता दीपा भारती को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उनके शिक्षकों व परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। पुर्णियां विश्वविद्यालय पुर्णियां में बीते दिन आयोजित समारोह में गृह विज्ञान विषय में शोध कार्य करने वाले शोधकर्ता दीपा भारती को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णिया के पी एच डी के प्रथम सत्र के गृह विज्ञान विभाग में पीएचडी की शोध छात्रा दीपा भारती का फाइनल मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं उन्हें डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई
इस दौरान बाह्य पर्यवेक्षिका- प्रोफेसर डॉक्टर पूनम कुमारी पटना यूनिवर्सिटी पटना ,गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष- प्रोफेसर डॉक्टर तुहिना विजय , पूर्णियां यूनिवर्सिटी पूर्णियां , शोध निर्देशिका- रिटायर्ड डॉ संध्या झा, महिला कॉलेज कटिहार सह-शोध निर्देशक - प्रोफेसर डॉक्टर आर डी पासवान अर्थशास्त्र विभाग पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां, सामाजिक विज्ञान के डीन - प्रोफेसर डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता, पूर्णियां यूनिवर्सिटी पूर्णियां के परीक्षा नियंत्रक पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां - डॉ अजय कुमार पांडे प्रोफेसर सहित असिस्टेंट प्रोफेसर एवं रिसचर्स उपस्थित थे । पी एच डी की उपाधि मिलने पर प्रोफेसर दीपा भारती ने बतायी कि मैं वर्ष 2019 में पूर्णियां विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम पैट की परीक्षा गृह विज्ञान विषय से उत्तीर्ण किया । और वर्ष 2020 में पी एचडी में नामांकन लिया। जिसमें मैंने अपने शोध का विषय मलिन बस्ती में रहने वाली महिला श्रमिकों की आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य की स्थिति ( पूर्णियां जिले के विशेष संदर्भ में) का चयन किया
इसके बाद मैंने अपने शोध के लिए सीमांचल के ही अत्यंत पिछले इलाकों जिसमें अमौर, बैसा, के. नगर प्रखंड के ग्राम पंचायतों की महिला श्रमिकों का चयन किया । और वर्ष 2024 में मैंने अपने शोध कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया ।और डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की ।वर्ष 2023 जून में मैंने नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया । इस उपलब्धि को हासिल करने में मेरे गुरुजनों, एवं पति, सास- ससुर, माता-पिता, भाई एवं परिवार के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया । मालूम हो कि शोधार्थी दीपा भारती बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा गांव निवासी - समाज सेवी धीरज कुमार साह की पत्नी है ।
0 Comments