रूपौली/विकास कुमार झा
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती के पैतृक आवास भिट्ठा अकबरपुर पुलिस के साथ पुलिस लाइन पूर्णिया की गाड़ी हाउस गार्ड को क्लॉज करने के लिये पहुंचीं थीं, जिसे स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था पुलिस पूर्व मंत्री बीमा भारती के यहां लूट करने के लिये आई है। स्थानीय लोगों के विरोध के आगे अकबरपुर थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी उसके बाद वरीय पदाधिकारी से बातचीत के बाद हाउस गार्ड को जाने दिया गया,पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती से पुलिस बार-बार गार्ड को डिस्चार्ज करने के लिये कह रही थी जिसपर पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती ने सवाल किया लेटर कहां है जो आप मेरे पैतृक आवास से गार्ड क्लॉज करने के लिये आये है।
पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती ने कहा हम अति पिछड़ा की बेटी है इसलिए हमें प्रताड़ित किया जा रहा है उन्होंने सरकार और पुलिस पर तानाशाही करने का भी आरोप लगाया वहीं पूर्व मंत्री बीमा भारती ने कहा आज़ से 25 वर्ष पहले हमारे ससूर, सास, बहनोई,की हत्या कर दी गई हमारे गांव में बदमाश घूमता है सरकार हमारी हत्या करवाना चाहती है,अभी हमारे पति अवधेश मंडल को झूठे केस में फंसाकर जेल में भेज दिया गया है हमारे ना बोध बच्चे को झूठे मुकदमे में फंसाकर पुलिस परेशान कर रही है अब हमारे घर से गार्ड हटा रही है इससे स्पष्ट जाहिर होता है सरकार हमारे ऊपर दुर्भावना से ग्रस्त हो कर कार्रवाई कर रही है, गोपाल यादुका हत्याकांड में एस आई टी गठन की मांग हमारे तरफ से की गई थी लेकिन आज तक एस आई टी का गठन नहीं किया गया। जनता सब देख रही है की किस तरह से एक अतिपिछड़ा की बेटी को परेशान किया जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री बीमा भारती के जिला पार्षद पुत्री रानी भारती ने भी कहा हमारी मां पांच बार रूपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई थी और सब भी पूर्व विधायक पूर्व मंत्री को देखते हैं उनको हाउस गार्ड सूरक्षा में मिला हुआ है तो फिर हमारी मां के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है इसलिए ना की हम अतिपिछड़ा की बेटी हैं।आपको बताते चलें की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पैतृक आवास भिट्ठा में 2001 से ही हाउस गार्ड है जब पूर्व मंत्री बीमा भारती के परिजनों की लगातार हत्या हो रही थी तो उनके पैतृक आवास पर हाउस गार्ड दी गई थी। वर्तमान में बीमा भारती के आवास पर चार एक की संख्या में पुलिस तैनात थी।साथ ही यह भी बताते चलें की बीमा भारती लगातार 5 बार रूपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही है साथ ही बिहार सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुकी है अभी राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष है।


Post a Comment