श्रीनगर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया। श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के तारानगर के समीप दो जगह से 232.5 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तश्कर को गिरफ़्तार किया गया । थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया की गस्ती के दौरान अवर निरीक्षक साकेत कुमार ने तारानगर एवं श्रीनगर के बीच समीप ई रिक्शा रोका मुआयना में खोजबीन करने पर एक बोड़ा अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर घर के पीछे छापा मारी किया
फिर आरोपी के निशानदेही पर उनके घर से पश्चिम में बांस बाड़ी के पास जंगल में एक कुआँ जैसा गड्ढा में काफ़ी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया। ई रिक्शा पर मिले एक बोड़ा एवं कुआँ जैसा गड्ढा से दोनों जगह मिला कर कुल 232.5 लिटर अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद कर अभिनव कुमार, दिलखुश कुमार एवं संजित कुमार को गिरफ़्तार किया गया। शराब बरामदगी में अवर निरीक्षक शेखर कुमार सह दल बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Post a Comment