कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार)
कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली हॉट के समीप चार युवक का स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार समेली प्रखंड के चांदनी चौक चकला मौला नगर गांव का चार युवक दीपक कुमार 20 वर्ष, पिता चंदन पंडित , हिमांशु कुमार 18 वर्ष ,पिता सरवन ठाकुर ,अभिजीत कुमार 18 वर्ष, पिता चंदन मंडल सौरभ कुमार 15 वर्ष ,पिता मिठू मंडल चारों युवक स्नान करने के लिए समेली हॉट के समीप नदी किनारे पहुंचे । चारों युवक नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे । डूबने के दौरान जोर-जोर से चिल्लाने लगे । आसपास के लोगों ने जब डूबते हुए देखा दौड़कर आया। नदी मे जाकर देखा । तब तक चारों के डूबने से मौत हो चुकी था। इसकी सूचना कुर्सेला पुलिस को दी गई। कुर्सेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर एवं नाव के माध्यम से चारों युवक का शव को नदी से बाहर निकल गया । मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया ।
परिजन की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के घर लोगो की भीङ जूट गई। वही सभी बच्चों को समेली सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हजारों की संख्या में भीड़ लग गई चीख पुकार गांव में मच गई। वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि रोशन मंडल ने बताया कि हमारे गांव के लिए बहुत बड़ी घटना घटी है। वही मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, रजत नेत्री बेबी कुमारी जिला पार्षद उमेश यादव, मुखिया राजेश यादव, सुनील शर्मा, इस घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं इस मौके पर कुर्सेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया में जूटे हुए थे।


Post a Comment