Top News

पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 


किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

दिघलबैंक:गंदर्भ डांगा पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।बीते दिनों  थाना क्षेत्र के कुम्हिया गाँव से एक बाईक की चोरी हुई थी ।जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई थी।पुलिस को अनुसंधान के क्रम मे पता चला की उस बाईक को लोहागारा बाजार मे बेचा जा रहा है।थानाध्यक्ष धनज़ी कुमार ने बताया की उक्त अपराधी पर पहले से ही 39/21 कांड संख्या दर्ज है


जिसके बाद पौवाखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा के सहयोग से मनोवर आलम उम्र 23वर्ष पिता-इस्लामुद्दीन ग्राम -मदरसा हाट को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया की चोरी की बाईक को गाँव सिंघिया किशनगंज थाना क्षेत्र मे रखे हुए है।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर बाइक को बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया की उक्त अपराधी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post