Top News

फलका थाना क्षेत्र में अपराध की बड़ी योजना बना रहे सात अपराधियों को पुलिस ने तीन देसी कट्टा व बारह जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 


कटिहार/शंभु कुमार 


फलका (कटिहार) :- जिले के फलका थानान्तर्गत किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए सात अपराधकर्मियों को पुलिस द्वारा तीन देशी क‌ट्टा एवं बढ़ जिन्दा कारतूस व दो चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। उक्त बातों की जानकारी पुलिस अनुमण्डल कार्यालय कोढ़ा में प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने दी। एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पांच अक्टूबर 2024 के रात्रि में थानाध्यक्ष फलका को गुप्त सूचना मिली कि अमोल गाँव में सी०एस०पी० सेन्टर वाले भवन में कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए हैं। जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष फलका मुन्ना कुमार पटेल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए सात अपराधियों को तीन देसी कट्टा व 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।


जिसमें चन्द्रशेखर कुमार उम्र-24 वर्ष ग्राम गोपालपट्टी, रवि कुमार उम्र-21 वर्ष ग्राम गोपालपट्टी घाट, मुख्तार आलम उम्र-24 वर्ष ग्राम भरसिया, देवेन्द्र कुमार महतो उम्र 27 वर्ष ग्राम अमोल ,मुकेश कुमार यादव ग्राम अमोल, सद्दाम हुसैन ग्राम भरसिया एवं बमबम यादव ग्राम अमोल सभी थाना-फलका जिला-कटिहार को कुल तीन बड़े नाल वाला अवैध देशी कट्टा, बारह जिन्दा कारतूस, दो चाकू, चार मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल तथा कुल 4300/- (चार हजार तीन सौ) रूपया नगद के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसमें अभि० बमबम यादव के विरूद्ध फलका थाना कांड दर्ज है। अभि० रवि कुमार के विरूद्ध फलका थाना में बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधि० व आमर्स एक्ट फलका थाना में  कांड दर्ज है। अभि० मुख्तार आलम के विरूद्ध फलका थाना कांड में मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधि० के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त देवेन्द्र कुमार के विरूद्ध  फलका थाना में बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधि० के तहत मामला दर्ज है। अभि० चन्द्रशेखर कुमार के विरूद्ध फलका थाना में व धमदाहा (पूर्णिया) थाना में भी कांड दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post