पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने पूर्णिया जिला अंतर्गत अमौर प्रखंड एवं किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर प्रखंड अंतर्गत नितेंद्र पंचायत एवं आमगाछी पंचायत के नितेंद्र गांव, बालूगंज गांव, कंहारिया, तेरदाही, रहीका टोल, मचहत्ता, कोल्हा, सीमारिया, लरहिया लाल टोली, रंगरैया लालटोली पंचायत के पलसा चौक, छोटी लाल टोली, बड़ी लाल टोली, और अमौर नगर परिषद के विभिन्न गांवों सहित प्रखंड मुख्यालय में पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया
इस दौरान पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव ने अमौर प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर हजारों से अधिक साड़ी, लुंगी, और 1 लाख रुपये नगद बांटे, साथ ही प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक हजार रुपये और सूखा राशन सामग्री वितरित किए। पप्पू यादव ने कहा कि अमौर प्रखंड को फसल क्षति पूर्ति सहित बाढ़ घोषित करने की मांग की, जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी, बायसी एसडीओ और अमौर बीडीओ एवं सीईओ से बात की। अमौर के लोग लगातार दो दिनों से धरने पर बैठकर बाढ़ घोषित करने की मांग कर रहे थे
जिसे हमने पूरा समर्थन दिया। अमौर में 24 पंचायत और 1 नगर पंचायत है, लेकिन यहां सूखा राशन, नाव, और कम्युनिटी किचेन की कोई व्यवस्था नहीं है। महिलाओं के लिए बाथरूम की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि कल से अमौर के हर पंचायत में एक-एक हजार सूखा राशन सामग्री वितरित करने की बात कही है ताकि लोगों को राहत मिल सके।



Post a Comment