केवी हैंडीक्राफ्ट्स टेक्सटाइल जींस फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ

मधेपुरा /सिटी हलचल न्यूज 

कुमारखंड प्रखंड के रहटा बाजार एसएच 91 किनारे स्थित केवी हैंडीक्राफ्ट्स टेक्सटाइल का उद्घाटन मुरलीगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान स्थानीय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने जींस फैक्ट्री का मुआयना करते हुए केवी हैंडीक्राफ्ट टेक्सटाइल के एमडी विष्णु कुमार के साहस की तारीफ किया और स्वरोजगार के क्षेत्र में रोजगार सृजन को सराहनीय बताया


वही फर्नीचर व्यवसायिक विकास शर्मा ने कहा कि हमारे बिहार के बहुत सारे प्रतिभाशाली युवा देश के कोने कोने में अपने कला क्षमता से रोजगार और रोजगार सृजन के दिशा में काम कर रहे हैं। केवी हैंडीक्राफ्ट्स टेक्सटाइल के प्रोपराइटर कैलाश शर्मा ने बताया कि हमारे यहां सभी डिजाइन के जींस, लोवर, टी-शर्ट, चिटर जैकेट आदि बनाया जाता है। ऑडर पर भी सभी तरह के ड्रेस बनाया जाता है। उद्घाटन के मौके पर त्रिवेणीगंज क्षेत्र के जिला परिषद पूनम कुमारी पासवान, समाजसेवी विकास शर्मा एवं क्षेत्र के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments