Top News

वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास के शौचालय का विधायक ने किया उद्घाटन

 

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि से निर्मित वार्ड न-04 वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास में शौचालय तथा वार्ड - 07 बक्साघाट पर निर्मित पक्की छतदार चबूतरा का सदर विधायक विजय खेमका ने उद्घाटन किया | उद्घाटन स्थल भाजपा अध्यक्ष अजित सिन्हा, मिथिलेश पोद्दार बुधनी देवी पूर्व वार्ड पार्षद मीणा ऋषि तथा बूथ अध्यक्ष राजेश पासवान ने श्रीफल तोड़ा | इस अवसर पर विधायक ने कहा बनवासी कल्याण आश्रम में शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत अभियान है


बक्साघाट पर पक्की छतदार चबूतरा निर्माण स्थानीय लोगों के लिए बहुपयोगी होगा | विधायक श्री खेमका ने दोनों स्थानों पर गोष्टी कर स्थानीय बहनों भाईयों के बीच भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया तथा उनकी स्थानीय कठिनाई को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारी से  कहा | विधायक ने कहा शहर के अविकसित वार्डों को सुविधायुक्त बनाया जायेगा |  पूर्णिया शहर स्मार्ट सिटी बने इसमें सभी शहर वासी के सहयोग की आवश्यकता है

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत भवन में अंचल द्वारा आयोजित शिविर में आये लोगों की जमीन सम्बन्धी समस्या को विधायक ने सुना तथा उपस्थित अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी से समाधान का निर्देश दिया | कार्यक्रम में किशोर साह चंद्र किशोर भगत रामानंद महलदार रबिन्द्र झा नरेंद्र नारायण संजय उड़ाव संतोष कुमार प्रमिला देवी सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे |

Post a Comment

Previous Post Next Post