Top News

यमराज बोले ,हेलमेट पहन कर चलाओ बाइक

 


संवाददाता /किशनगंज 

किशनगंज शहर के पश्चिम पल्ली में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस दौरान यमराज की वेशभूषा में मौजूद युवक आकर्षण का केंद्र रहा जो हाथो में तलवार लिए बाइक चालकों को रोक कर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की सलाह दे रहे थे।वाहन जांच के दौरान दर्जनों वाहन चालकों से जरूरी दस्तावेज और हेलमेट नहीं पहनने के कारण विभाग के द्वारा जुर्माना भी वसूला गया ।प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा ने बताया कि एक सप्ताह तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वाहन चालक जागरूक हो हमारा यही प्रयास है


जबकि जिला परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि आवश्यक दस्तावजे यथा बाइक का रजिस्ट्रेशन , लाइसेंस आदि जांच किया जा रहा है और बाइक चालकों से हेलमेट पहन कर चलने की अपील की जा रही है ।वही रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है और स्कूली बच्चे को प्रतीक के रूप में जागरूकता के उद्देश्य से यमराज बना कर घुमाया जा रहा है।वही इस दौरान कई बाइक चालकों को हेलमेट भी प्रदान किया गया ।इस मौके पर राकेश कुमार मिश्रा ,धन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post