पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के बनमनखी पुलिस को गस्ती के क्रम में सूचना मिली कि जानकीनगर से एक व्यक्ति काले रंग के बजाज डिस्कवर बाइक से स्मैक लेकर आ रहा है जो सुमरित फिल्ड के तरफ जानेवाला है। स्मैक कि बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ जानकीनगर सुमरित फिल्ड के पास पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति काले रंग के बजाज बाइक से जानकीनगर की तरफ से आ रहा है
उसे रूकने का इशारा किया गया तो वह सुमरित फिल्ड की तरफ जानेवाली रास्ते की और मुड़कर भागने का प्रयास किया किन्तु साथ के पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल मात्रा 5.27 ग्राम स्मैक बरामद किया गया गिरफ्तार स्मैक तस्कर संतोष कुमार, पिता-मनोज साह, दर्जीपट्टी वार्ड नंबर-2,थाना-बनमनखी, जिला-पूर्णियाँ गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार स्मैक तस्कर को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 Comments