पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को मिलने वाले लाभ का मूल्यांकन के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की 7 सदस्यीय टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण किया गया। इस दौरान अस्पताल के अतिरिक्त सामुदायिक स्तर पर लोगों को मिलने वाले विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। बीएमजीएफ टीम 3 टुकड़ों में बंटकर जिले के पूर्णिया पूर्व और बायसी प्रखंडों में संचालित टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण किया। उपस्थित लाभार्थियों से उन्हें मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। बीएमजीएफ की पहली टीम में 3 सदस्यों द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दीवानगंज में आयोजित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें डॉ रजनी, डॉ देवेंद्र खंडैत और डॉ सुनीता कृष्णन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बीएमजीएफ की अन्य विशेष टीम में डॉ आकाश मालिक, डॉ मनीषा, डॉ अंशिका और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान बीएमजीएफ टीम के साथ सहयोगी संस्था के रूप में शरद चतुर्वेदी, जैनेंद्र पाठक, सुनील बाबू सहित अन्य सहयोगी संस्था के सहयोगी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डॉ रजनी ने उपस्थित लाभार्थी से उन्हें गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने की जानकारी प्राप्त की। लाभार्थी ने कहा कि गर्भ में पल रहा यह उनका दूसरा बच्चा है। पहले बच्चे के गर्भावस्था के दौरान उनके द्वारा मायके में रहते हुए दीवानगंज से टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाया गया है। बीएमजीएफ टीम द्वारा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। एसीएमओ डॉ आर पी मंडल ने बताया कि नजदीकी अस्पताल के रूप में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में गर्भवती महिलाओं के लिए सभी प्रसव सुविधा उपलब्ध है। एसीएमओ डॉ मंडल द्वारा आगे से लाभार्थी को अस्पताल से निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने और एएनएम और आशा को स्थानीय लोगों को इसके लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ साथ बीएमजीएफ के स्वास्थ्य सहयोगी संस्था में शामिल पिरामल फाउंडेशन स्वास्थ्य के जिला लीड चंदन कुमार, प्रोग्राम लीड सोमेन अधिकारी, सनत गुहा, अवधेश कुमार, सन्ध्या कुमारी, नम्रता सिन्हा, पीएसआई के जनरल मैनेजर डॉ नीता झा सीनियर मैनेजर अनुपम आनंद, जिला मैनेजर मयंक राणा फील्ड कोऑर्डिनेटर ब्यूटी कुमारी, जपाइगो जिला प्रतिनिधि जिशन आसिफ और सीफार प्रतिनिधि उपस्थित रहे
टीकाकरण सुविधा के लिए उपलब्ध सुविधाओं की ली गई जानकारी :
बीएमजीएफ टीम ने टीकाकरण स्थल पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन किया। टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण किट्स के साथ साथ स्वास्थ्य जांच और पोषण जागरूकता के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। टीकाकरण स्थल पर उपस्थित लाभार्थियों का ब्लड प्रेशर, लंबाई और वजन का मूल्यांकन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया। कम वजन होने पर लाभार्थी को पुनः जांच करते हुए वजन कम होने की पुष्टि की गई। इसके बाद संबंधित लाभार्थी को एएनएम द्वारा गर्भावस्था के दौरान घर में विशेष पौष्टिक आहार का सेवन करते हुए वजन बढ़ाने की जानकारी दी गई जिससे कि होने वाला बच्चा स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सके। टीम द्वारा आंगनवाड़ी सेविका से आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। सेविका द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र से टीएचआर वितरण किया जाता है जिसका उपयोग कर गर्भवती महिला और होने वाला बच्चा का वजन नियंत्रित हो सके
5 टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण, आकांक्षी प्रखंड बायसी के बीडीओ से की मुलाकात :
बीएमजीएफ टीम द्वारा जिले में तीन टीम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। पहले टीम के 03 सदस्यों द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दीवानगंज टीकाकरण केंद्र और आकांक्षी प्रखंड बायसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। दूसरी बीएमजीएफ टीम द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मरंगा और बेलौरी में आयोजित टीकाकरण केंद्र का मूल्यांकन किया गया। तीसरी टीम द्वारा बायसी प्रखंड के हरिनतोर और सोतीबाग का भ्रमण करते हुए लाभार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई। टीम द्वारा आकांक्षी प्रखंड बायसी के बीडीओ से कन्वर्जेन्स मीटिंग करते हुए विभिन्न सुविधाओं द्वारा प्रखंड में लाभार्थियों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसमें गर्भवती महिला की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ शिशु चिकित्सा व्यवस्था, एनीमिया मुक्त भारत के लिए संचालित सुविधा, T3 कैम्प का संचालन, साप्ताहिक आईएफए गोलियों की उपलब्धता, महिला हाइजीन, स्टॉप डायरिया कैंपेन से संबंधित जानकारी ली गई। बीएमजीएफ टीम द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिए बीएमजीएफ द्वारा निर्धारित फण्ड का उपयोग कर स्वास्थ्य कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश दिया गया। बीडीओ बायसी ने बताया कि प्रखंड में गैर संचारी रोग (एनसीडी) नियंत्रण के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसका लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। बीएमजीएफ द्वारा समुदाय स्तर पर कैम्प आयोजित कर लोगों को एनसीडी कार्यक्रम के उपलब्धि को आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई। बीडीओ द्वारा इस कार्य में विस्तार के लिए पंचायती राज व्यवस्था से आवश्यक सहयोग लेने जानकारी दी गई। इस दौरान बायसी प्रखंड में बीडीओ नूतन कुमारी के साथ साथ बीएचएम किंकर घोष, बीसीएम वंदना कुमारी, सीडीपीओ उषा किरण, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी मनीषा कुमारी सहित पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीड और अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments