Top News

भाजपा सांसद के बयान पर अररिया में बबाल, सड़को पर उतरा मुस्लिम समुदाय

 


सांसद प्रदीप सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी माँगने को कहा

अररिया/सिटिहलचल न्यूज

अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के बयान के बाद अररिया में बबाल मच गया हैं। करीब 2000 की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए है औऱ प्रदर्शन आगजनी कर रहे है। मुस्लिम समुदाय के लोगो की मांग है कि सांसद सार्वजनिक रूप से मुस्लिम समुदाय से माफी मांगे। देर शाम करीब 2 हजार की संख्या में लोग चाँदनी चौक पर जमा हो गए और सांसद के खिलाफ नारा लगाते हुए घोरही चौक पर नेशनल हाइवे 57 को जाम कर दिया हैं। वही किसी भी स्थिती से निबटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं


पुलिस लोगो से बार बार शांति बनाए रखने की अपील कर रहे है। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर 12 से 19 साल के बच्चें है। बता दे कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने यह बयान दे दिया था कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनकर रहना होगा। वही सांसद प्रदीप सिंह का कहना है कि विपक्ष उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहा है। उन्होंने हिंदुओ के एकजुटता की बात कही थी। वहीं घटना पर वरीय पुलिस अधिकारी नजर रखे हुए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल को रिजर्व में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post