एनजीओ के कार्यो की शिकायत साक्ष्य के साथ अधिकारी से की
पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य सरिता राय ने पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 8,11, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 ,28 ,29 एवं 44 में दो-डोर कचरा उठाव ,नाला सफाई एवं अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्त संस्था शाईन स्टैंडर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यो पर सवाल खड़ा किया है। इसको लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा हैं। उन्होंने बताया कि एनजीओ/कंपनी द्वारा वार्ड क्षेत्र में असंतोष जनक कार्य किया जा रहा है निम्न वार्ड क्षेत्र में नाला सफाई स्थाई तौर पर नहीं की जाती है जिसके कारण नालाओं में गाद जमा रहता है और नाल का पानी सड़क पर बहता रहता है, खासकर लाइन बाजार, बाड़ी हाट ,भट्ठा बाजार ,नया टोला, मधोपारा खजांची क्षेत्र की स्थिति बदतर है नगर निगम डोर टू डोर कचरा संग्रहण के नाम पर होल्डिंग टैक्स के अतिरिक्त आवासीय ₹360 एवं व्यवसायिक ₹1000 टैक्स लेती है लेकिन फिर भी रविवार को डोर टू डोर कचरा को उठाव नहीं होता है व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्र में झाड़ुदार झाड़ू नहीं लगाते हैं व्यवसायिक क्षेत्र में प्रधान मुख्य सड़क को छोड़कर किसी भी अन्य संबंधित सड़कों में जो व्यावसायिक क्षेत्र का अंश है वहां कार्य नहीं होता है
उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा वार्ड 22 में सफाई हेतु वार्ड पर्येवेक्षक के रूप में नीतीश कुमार प्रतिनियुक्त है जो वार्ड क्षेत्र के साफ सफाई में अपनी भूमिका नहीं निभाते एवं वार्ड पार्षद वार्ड 22 के निजी प्रतिष्ठान में कर्मचारी के तौर पर कार्य करते हैं और अपना वेतन संस्था से भुगतान पाते हैं। संस्थान नगर निगम के बीच जो कार्य करने के लिए इकरारनामा किया गया है इस इकरारनामा में व्याप्त कई बिंदुओं के विरुद्ध कार्य करते हैं जो संवैधानिक रूप से सही नहीं है। संस्था के द्वारा जो सफाई वाहन एवं स्वच्छता सेवक कार्य करते हैं उनमें से कई नशा का सेवन किए रहते हैं जिस गाहे वगाहे आम जनता से भी नोक झोंक एवं झड़प भी होती रहती है। जिस तरह संस्था तेरह (13)विभिन्न वार्डों में साफ सफाई करती है उसके विभिन्न तरह की विसंगतियों के कारण उस अनुपात में भुगतान की राशि में नगर निगम प्रशासन के द्वारा कटौती नहीं की जाती है। संस्था के द्वारा बहुत सारे वार्डों में एक-दो दिन के बाद भी डोर टू-डोर कचरा संग्रहण किया जाता है
साथ ही कचरा का निष्पादन भी वर्णित डंपिंग यार्ड में ना कर यत्र तत्र फेंका जा रहा है जिससे महामारी फैलने की संभावना बनी हुई है। आता वर्णी संदर्भ में आवश्यक जांच कर अभिलंब संस्थापक कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा को रद्द किया जाए और डोर टू डोर कार्यक्रम सही ढंग से नहीं चलने के लिए उसके भुगतान राशि में व्यापक पैमाने पर कटौती की जाए। मैं लगातार साइन स्टैंडर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वार्ड क्षेत्र में किया जा रहे हैं कार्यों की तस्वीर से आम जनता एवं नगर निगम प्रशासन को दिखाती रहूंगी ताकि इस कंपनी जो निज स्वार्थ में आर्थिक लाभ हेतु कार्य कर रही है उसके कार्य संस्कृति पर अंकुश लग सके।सरिता राय पुर्व पार्षद जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा पूर्णिया सदस्य जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति पूर्णिया।
0 Comments